Whatsapp me about me kya likhe ( Whatsapp में About में क्या लिखे ? ) Whatsapp Instant Message App हमारे दैनिक जीवन का एक हिस्सा बन चुकी है. हम जब भी Whatsapp पर कोई नई प्रोफाइल बनाते है तो यह सोचते है की हम खुद की इस Application में कैसा दिखाए ?
अब आप सोच रहे होंगे की इसमें खुद को कैसे दिखाए से क्या मतलब है ? इसका एक सीधा सा सवाल है की हम जब भी अपनी प्रोफाइल बनाते है तो इस पर अपनी प्रोफाइल के Bio में क्या लिखे ? हमारा सवाल यह है की हम Whatsapp me about me kya likhe ? इस सवाल के जवाब के लिए ही हम आपके लिए इस आर्टिकल को आपके समक्ष लेकर आये है.
Whatsapp me About me kya likhe ?
आपके मन में भी यही सवाल है तो आपको हम इसके बारे में बता देते है. About में आप कुछ भी लिख सकते है. हां पर इस बात का ध्यान जरुर रखे की आपकी प्रोफाइल आपके बारे में बताती है. प्रोफाइल को बेहतर बनाने के लिए ही Whatsapp About में लिखे अच्छा लिखते है.
Whatsapp में किस तरह की चीज़े लिखनी चाहिए ?
Whatsapp पर क्या चीज़े लिखे जिसको पढ़ के आपके बारे में जान सके. इन सब बिन्दुओं को जरुर ध्यान रखे.
खुद के बारे में लिखे –
अगर आपके बारे में कोई जानकारी है जैसे आप कोई काम करते है या आपके पास कोई टैलेंट है तो उसके बारे में लिखे तो बेहतर रहता है. अगर आप अपने बारे में नही लिखना चाहते है तो आप किसी भी तरह की शायरी और Quotes भी लिख सकते है. हालांकि यह एक निजी सवाल है की आप अपने बारे में किस तरह से लिखते है.
बिज़नस के बारे में लिखे –
अगर आप कोई बिज़नस करते है तो उसके बारे में भी आप अपनी प्रोफाइल में लिख सकते है. मान लीजिये की आप एक निजी प्रोफेशन में है और उसके बारे में लोगो को दिखाना चाहते है तो उसके लिए आप अपने बिज़नस के बारे में भी लिख सकते है.
अपने पसंद के Quotes लिखे –
इसके अलावा और भी कई तरह की जानकारी और Quotes अपनी प्रोफाइल के About Section में लिख सकते है. About Section में किसी भी तरह के Quotes आप लिख सकते है. कुछ Quotes और कुछ TagLine के बारे में भी आपको बता रहे है.
Whatsapp About के लिए कुछ Quotes
Whatsapp के About सेक्शन में आप इन सभी Quotes को लिख सकते है. इन सभी Quotes को आप इस्तेमाल कर सकते है.
“शर्म की अमीरी से इज्जत की गरीबी अच्छी है.”
“हार हो जाती है जब मान लिया जाता है जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है.”
“खेल जो भी खेलो दिमाग से खेलना जीत जाओगे, दिल को बीच मे लाए तो हार जाओगे!!”
“अच्छा है आशिक़ी करनी छोड़ दी मैने, वरना फालतू में पतीले जैसी शक्ल वाली लड़की की भी तारीफ़ करनी पड़ती थी!!”
“जब तुम पास होती हो तब, दिल ♥️ चाहता है की वक़्त रुक जाए।”
“तुझे शिकायत है, कि मुझे बदल दिया है वक़्त ने, कभी खुद से भी तो सवाल कर, क्या तू वही है ।”
“गुलजार ने क्या खूब कहा हैं, जो जाहिर हो जाये वह दर्द कैसा और जो दर्द को महसूस न कर सका वह हमदर्द कैसा||”
“उसने कहा स्टेटस ख़त्म हो जायेंगे फिर कया करोगे, मैंने भी कह दिया की पगली तब तक तू पट जायेगी !!”
“हर किसी पर #विश्वाश करना #खतरनाक होता है, किन किसी पर भी ️ #विश्वाश न करना और भी #खतरनाक है।”
“खुद को मार लेने से ज्यादा हिम्मत तो, जनाब जिन्दा रहने के लिए चाहिये.”
“आज कल अकेले रहने में ही सुकून है.”
इन सभी Quotes को आप अपने Whatsapp के About Section में लगा सकते है और इन सब के अलावा और भी स्टेटस आप खुद भी लिख सकते है.
आपने क्या सीखा ?
हमे आशा है की आपको Whatsapp me about me kya likhe ( Whatsapp में About में क्या लिखे ? ) विषय के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको इस विषय के बारे में कोई Doubts है तो वो आप हमे नीचे कमेंट कर के बता सकते है। आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिलेगा।