Telecaller का हिंदी में मतलब क्या है और यह कितने प्रकार के होते है?

Telecaller का हिंदी में मतलब ( Telecaller meaning in hindi ) नमस्कार दोस्तों, हम अंग्रेजी में कई तरह के सुनते और बोलते है। ऐसे ही कुछ शब्दों के बारे में यह एक Telecaller भी एक शब्द है जिसको हम काफी सुनते है परन्तु इन शब्दों का मतलब शायद हम नही जानते है।

आज के Article में हम Telecaller का हिंदी में मतलब समझने का प्रयास कर रहे है। उम्मीद है आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आएगी। 

Telecaller का हिंदी में मतलब –

Telecaller का हिंदी में मतलब कोई शाब्दिक नही है। यह एक तरह की जॉब होती है जिसमे Tele का मतलब होता है दूरभाष और Caller का मतलब होता है Call करने वाला। इसका मतलब होता है दूरभाष पर कॉल करने वाला। 

हिंदी में इसका मतलब होता है दूरभाष पर कॉल करने वाला। यह एक प्रकार की नौकरी होती है जो मुख्य रूप से Callcenters पर होती है जिसमे कम्पनी को तरफ से लड़के और लड़कियां अपने ग्राहकों से बात करते है और उन्हें Services और Products बेचते है। 

क्या होती है Telecaller Job ?

हमारे पास दिन में कई बार कॉल आती होगी जिसमे हमे Idea और Vodafone जैसी Telecom companies कई तरह के Calls offer और Service Offer देती है। इस तरह के ऑफर में कंपनी की तरह से लोग आपसे बात करते है, वही Job Telecaller की Job कहलाती है। 

Telecaller कितने प्रकार के होते है?

सामान्य रूप में देखा जाये तो Telecaller मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है। 

  • InBond Telecaller
  • OutBond Telecaller

InBond Telecaller

इसका मतलब होता है की इसमें कंपनी Inhouse Telecaller को Hire करती है और उनसे काम करवाती है या लोगो से बात करने का एक जरिया प्रदान करती है। बैंक में मुख्य रूप से InBond Telecaller होते है। 

OutBond Telecaller

इसका मतलब होता है की इसमें कंपनी Outhouse Telecaller को Hire करती है और उनसे काम करवाती है या लोगो से बात करने का एक जरिया प्रदान करती है। Finance और e commerce में मुख्य रूप से OutBond Telecaller होते है। 

इस तरह से आप समझ सकते है की हिंदी में Telecaller का मतलब क्या होता है और इसको वास्तव में कैसे पुकारा जाता है। इस आर्टिकल में आप समझ चुके है की Telecaller एक तरह से लोगो का ग्रुप होता है जो किसी भी कंपनी और इंडस्ट्री के लिए काम करते है। 

आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह जानकारी जैसे टेलीकॉलर का हिंदी में मतलब जरुर पसंद आई होगी। आशा करता हूँ आपको अंग्रेजी के शब्दो से सम्बंधित कुछ जानकारी मिल गई होगी। मैं इसी post में आगे ऐसे बहुत सारे आसान तरीको के बारे में update करता रहूँगा, जिससे आप आसानी से इस शब्द का मतलब समझ सकते हैं। आप चाहे तो इस page को bookmark कर लीजिये। आपको यह लेख कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *