किसी भी सिम को पोर्ट कैसे करें?

सिम पोर्ट कैसे करें? ( SIM port kaise kare ) नमस्कार दोस्तों, भारत में जितने भी मोबाइल नेटवर्क है उन सब की अलग-अलग प्रकार की सर्विस है। अगर कोई किसी एक मोबाइल सर्विस से खुश नही होता है तो वो अपने मोबाइल नेटवर्क को बदल सकते है।
मोबाइल नेटवर्क बदलने और नंबर वही पुराने रखने के लिए हमे मोबाइल नंबर का पोर्ट करवाना होता है। अगर आप भी अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट करवाना चाहते है तो उसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढना होगा ताकि इसमें आपको पूरी जानकारी मिल सके।
सिम पोर्ट क्या होती हैं?
अगर आप किसी एक नेटवर्क का इस्तेमाल करते है और उस सिम नेटवर्क से आप परेशान जाते है और उसे बदलना चाहते है तो उसके लिए आपको अपना वही नंबर रखके मोबाइल नेटवर्क बदलना होता है। इसी प्रोसेस को Mobile sim portability कहा जाता है।
मान लीजिये कि अगर आप वर्तमान में एयरटेल की सिम का इस्तेमाल करते है और उससे परेशान हो जाते है उस सिम के वही नंबर रख के किसी और नेटवर्क को जैसे वोडाफोन में बदल सकते है। वोडाफोन में अगर आप किसी सिम को बदलते है तो उसमे वो नंबर आप एक सी रख और वही पुराने नंबर रख सकते है।
यह भी पढ़े
- वेरिफिकेशन Code क्या होता है और यह कहाँ पर आता है?
- ट्रेन वाला एप्लीकेशन , इस तरह से करे अपनी ट्रेन को ट्रैक
- किसी भी सिम को पोर्ट कैसे करें?
- अपनी एयरटेल की सिम का नंबर कैसे निकाले ?
- OTP क्या होता है और इसका इस्तेमाल कब होता है ?
Sim Port कैसे होती हैं?
अगर आप किसी सिम को पोर्ट करना चाहे है तो इसमें कम से कम 15 दिन का प्रोसेस है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर और कुछ आगे के प्रोसेस करने होते है। इन सभी प्रोसेस को आप आसानी से Follow कर सकते है।
UPC Number प्राप्त करें
किसी भी सिम को पोर्ट करने के लिए सबसे पहले उस मोबाइल नेटवर्क से एक UNC NUmber लेना होता है। इसके लिए यह एक अलग ही प्रोसेस है। इन तरह से प्राप्त करे अपना UNC Number, यह नंबर ही आपको भविष्य में उसी से पोर्ट कर सकते है।
UPC Number आप इस तरह से ले सकते है। उसके लिए आपको जिस नंबर को पोर्ट करना है उसी नंबर से एक मेसेज करना होता है। यह मेसेज करने के बाद आपको एक UPC Number Allot होता है।
SMS : PORT <your number which to be port> 1900
इस मेसेज में आपको पहले PORT लिखना होता है और उसके बाद आपके नंबर को लिखना होता है जिसे 1900 पर भेजना होता है। अगर आप मेस्सग भेजते है तो उसके बाद आपके उस फ़ोन पर ही एक मेसेज आता है और उसी मेसेज में उसी में UPC Number लिखा हुआ है।
Zero Sim लें
इसके बाद जैसे ही आपके फोन में वो मेसेज आ जाता है तो उसके बाद आपके उसी नंबर से एक जीरो जिम लेनी होती है। वो जीरो सिम आपको बाज़ार में किसी भी मोबाइल सिम की दूकान पर मिल जायेगी।
इसके बाद आपके पास जो सिम में उस सिम को बदलना होता है। यह लगभग 5 से 15 दिन का समय लेता है। इसके बाद आपकी सिम पोर्ट हो जाएगी। इस तरह से आपकी सिम पोर्ट हो जाती है।
इस तरह से आपकी सिम पोर्ट हो जाती है।
Airtel sim ko jio me port kaise kare
अगर आप एयरटेल की सिम को जिओ में पोर्ट करना चाहते है तो उसके लिए आपको प्रोसेस को Follow करना होता है। आपको इसी तरह से पहले अपने एयरटेल की सिम से पोर्ट का मेसेज भेजना होता है और उसके बाद उसी से UPC Number मिल जाता है।
उम्मीद है आपको इस विषय के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।
अंतिम शब्द
उम्मीद करते है आपको सिम पोर्ट कैसे करें? ( SIM port kaise kare ) के बारे में जानकारी मिल चुकी होगी। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट कर के जरुर बताये और इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।

मेरा नाम सुरेश कुमार सोलंकी है। मेरी रूचि नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में अधिक है। मुझे 3 वर्ष से अधिक Content writing का अनुभव है और 2 वर्ष से भी अधिक समय से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।