Result ki percentage kaise nikale ( रिजल्ट का प्रतिशत कैसे निकाले ? ) परीक्षा मानव जीवन का वो हिस्सा है जिसको हम चाहकर भी अलग नहीं कर सकते। स्कूल, कॉलेज या फिर जीवन हमेशा हम कोई न कोई परीक्षा देते ही रहते है। ऐसे में अब इस परीक्षा के समय सभी विद्यार्थीयों को हमारी सुभकामनाये। आज हम जानेंगे कि result ki percentage कैसे निकले। percentage निकालने के कुछ आसान सी तरीके के बारे में भी चर्चा करेंगे।
Percentage क्या है?
अपने तो percent शब्द कई बार सुना होगा। आजकल ज्यादातर शॉपिंग मॉल हो या फिर ऑनलाइन स्टोर हो आपको यह देखने को मिल सकता है। 50% off, 20% off, 15% off जैसे ऑफर हमेशा आपको मिलती ही रहती है। पर अपने कब ध्यान दिया कि ये percent या फिर percentage क्या है?
Percent का मतलब होता है 100 में से, यानि के अगर आपको कहीं 15% की off मिल रही है इसका मतलब होता है कि 100 में आपको 15 रूपये की छूट मिल रही है। ऐसे ही आजकल कपडे, मोबाइल तथा अन्य सामग्री पर भरी मात्रा में छूट मिलती है।
मन में यह सवाल जरूर होगा कि यह तो काफी आसान है, फिर हम percentage या प्रतिशत क्यों निकलते है? क्यों के दाम हमेशा 100 नहीं होते, कहीं कहीं 360, 780, 357 जैसी कीमत भी होते है।
Percentage कैसे निकले?
Percentage या प्रतिशत निकालने के लिए सबसे आसान तरीका क्या है और इसे कैसे निकले? चलिये एक उदहारण के साथ समझते है।
किसी बस्तु की कीमत 782 है, उसपे आपको 12% की छूट मिल रही है। तो कुल आपको कितने राशि का छूट मिल रहा है जानने के लिए –
782×12÷100 = 93.84 ऐसे निकालेंगे। 782(जितनी कीमत या फिर जो राशि)× 12(जितना प्रतिशत)÷100 । इससे आप कोई भी राशि का प्रतिशत निकल सकते है।
यह तो काफी आसान है , अगर मूल्य पहले से ही दिया गया हो तो वो कितना प्रतिशत है यह कैसे निकाले?
कितना percentage/प्रतिशत है यह कैसे निकले?
अगर आपको 100 रुपये के चीज में 18 रुपये की छूट मिल रही है तो आपको कितनी प्रतिशत की छूट मिल रही है, कैसे जाने?
इसको जानने के लिए सबसे आसान सा तरीका है =
(100×18)÷100 = 18%
यह हुआ कैसे, आइये बिस्तार से जानते है।
मान लीजिए प्रतिशत एक अज्ञान्त राशि है, जिसको हम X मान लेते है।
100×X÷100=18
100X=100×18(1800)
X=1800÷100=18
वेसे ही 456 का 20 कितना प्रतिशत है?
(20×100)÷456= 4.38% होगा(4.38596491)
Result की percentage –
दो उदहारण के साथ हम रिजल्ट की percentage निकालना जानेंगे।
1- अगर आपको result की कई निर्दिष्ट प्रतिशत का कितना नंबर होता है जानना हो तो क्या करें?
उदहारण- पूर्ण अंक 600 होने पर 54% कितना नंबर होगा?
यहाँ पर हमें पूर्ण संख्या और प्रतिशत का ज्ञान है, इसलिए यहाँ हम –
600×54÷100 = 324
2- पूर्ण अंक 600 में से 428 अंक आये है, तो यह कितना percent/प्रतिशत होगा?
यहां हमे पूर्ण अंक तथा मिलने वाली अंको का पता है तो ,
(428×100)÷600 = 71.33%
ऐसे ही हम किसी भी प्राप्त अंको से प्रतिशत निकाल सकते है। आशा है आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो। अपना राय और विचार कमेंट्स में जरूर लिखे।
आपने क्या सीखा ?
हमे आशा है की आपको Result ki percentage kaise nikale ( रिजल्ट का प्रतिशत कैसे निकाले ? ) विषय के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको इस विषय के बारे में कोई Doubts है तो वो आप हमे नीचे कमेंट कर के बता सकते है। आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिलेगा।