राजस्थान के सभी जिलों के नाम और जानकारी

Rajasthan ke sambhag
Rajasthan ke jile ( राजस्थान के जिले ) तपते रेगिस्थान और कड़कती धुप में बसा भारत का “मरुस्थल का शहर” कहे जाने वाल राज्य राजस्थान अपनी प्राकृतिक खूबसूरती तथा जैव विविधता के लिए पूरी दुनिया भर में मशहूर है। सालाना लाखों की तादात में पर्यटक यहाँ कुछ पल सुकून में बिताने आते है।
थार रेगिस्थान के बीच पनपती जैव विविधता को आँखों से निहारना तथा अरावली के पठार पर गर्मी से राहत लेते हुए शाम बिताना कइयों के ख्वाब हो सकते है। 2000 किसम से भी ज्यादे पेड़ पौधे, 87 प्रकार के स्तनपायी, 500 प्रजाति के पक्षी और 81 प्रजाति के सरिस्का देखने को मिलते है।
चलिये आज के इस पोस्ट में बात करते है “राजस्थान के जिले ” के बारे में, राजस्थान में कुल कितने जिले है उनके आयतन तथा जनसँख्या के बारे जानेंगे इस लेख में। राजस्थान में कुल 33 जिले है और इन्हें 7 संभागों में बांटा गया है। राजस्थान को कुल 244 उपखंडों, 352 पंचायत समिति, 244 तहसील में विभाजित किया गया है।
राजस्थान के जिले
- अजमेर,
- अलवर,
- बांसवाड़ा,
- बांरा,
- भरतपुर,
- भीलवाड़ा,
- बाड़मेर,
- बीकानेर,
- बूंदी,
- चितौड़गढ़,
- चुरू,
- दौसा,
- धौलपुर,
- डूंगरपुर,
- हनुमानगढ़,
- जयपुर,
- जैसलमेर,
- जालौर,
- झालावाड़,
- झुंझुन,
- जोधपुर,
- करौली,
- कोटा,
- नागौर,
- पाली,
- प्रतापगढ़,
- राजसमंद,
- सवाई माधोपुर,
- सीकर,
- सिरोही,
- श्रीगंगानगर,
- टोंक,
- उदयपुर।
जैसलमेर जिला आकार में राजस्थान का सबसे बड़ा जिला है, इस जिले का कुल आयतन 38, 401 वर्ग किलो मीटर है। धौलपुर सबसे छोटा जिला जिसका क्षेत्रफल 3084 वर्ग किलोमीटर है सबसे ज्यादा आबादी जयपुर जिले में पाई जाती है, जिसका कुल आंकड़ा 6,626,178 है। जैसलमेर सबसे बड़े जिले होने के वाबजूद यहां की जनसँख्या सबसे कम है। इसका कुल जनसँख्या 669,919 है।
- जयपुर जिले में सबसे ज्यादा 13 उपखंड है।
- सबसे कम उपखंड वाला जिला उदयपुर है, जिसमें 4 उपखंड है।
- जोधपुर में सबसे ज्यादा 128 ग्राम पंचायत है।
- राजस्थान के 4 जिले बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और गंगानगर की सीमाएं पडोसी देश पाकिस्तान से लगती है।
- जनसंख्या घनत्व के हिसाब से जयपुर सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है, जिसका घनत्व 595 प्रति वर्ग किलो मीटर है।
- सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला जैसलमेर है, जिसका घनत्व 17 प्रति वर्ग किलो मीटर है जबकि जैसलमेर राज्य की सबसे बड़ा जिला है।
- सबसे ज्यादा लिंगानुपात (994) हमे डूंगरपुर जिले में देखने को मिलते है।
- धौलपुर सबसे कम लिंगानुपात (864) वाला जिला है।
साक्षरता के मामले सबसे आगे रहने वाले 5 जिले ,
- कोटा (76.56%),
- जयपुर (75.51%),
- झुंझुन (74.13%),
- सीकर (71.91%), और
- अलवर (70.72%) है।
साक्षरता के मामले में सबसे कम आंकड़ो वाले 5 जिला,
- जालौर (54.86%),
- सिरोही (55.25%),
- प्रतापगढ़ (55.97%),
- बांसवाड़ा (56.33%) और
- बाड़मेर (56.53%) है।
थार रेगिस्थान राज्य के 12 जिले में फैला हुआ है।
अरावली पर्वत सृंखला राज्य के जयपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, सीकर जिले में फैला हुआ है।
रणथंबोर नेशनल पार्क (सवाई माधोपुर), सरिस्का टाइगर रिज़र्व (अलवर), डेजर्ट नेशनल पार्क (जैसलमेर और बाड़मेर), केवलादेव नेशनल पार्क (भरतपुर) , दर्रा नेशनल पार्क (बूंदी, कोटा, झालवाड़, चितौरगढ़) में स्थित है।
आपने क्या सीखा ?
हमे आशा है की आपको Rajasthan ke jile ( राजस्थान के जिले ) विषय के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको इस विषय के बारे में कोई Doubts है तो वो आप हमे नीचे कमेंट कर के बता सकते है। आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिलेगा।
यह भी पढ़े

मेरा नाम सुरेश कुमार सोलंकी है। मेरी रूचि नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में अधिक है। मुझे 3 वर्ष से अधिक Content writing का अनुभव है और 2 वर्ष से भी अधिक समय से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।