पाली संभाग में जिले ( Pali sambhag me jile ) नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप जानते है की हाल ही में राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में 19 नए जिले और तीन नए संभाग की घोषणा की है। इसी सन्दर्भ में पाली को भी एक नया संभाग बनाया गया है जो की पहले खुद एक जिला था और जोधपुर संभाग में आता था।
अब सवाल यह आता है की पाली संभाग में कौन-कौन से जिले आयेंगे? हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नही हुई है की पाली संभाग में कौनसे जिले आयेंगे परन्तु एक छोटे से अनुभव और भौगोलिक स्तिथि के अनुसार माने तो राज्य के हर जिले में 4 से 6 जिले जायेंगे और इसी तरह पाली संभाग में ही 4 जिले आने की संभावना है।
पाली संभाग में जिले –
अगर हम बात करें पाली संभाग की तो पाली संभाग की भौतिक स्तिथि के अनुसार पाली में चार जिले आ सकते है जिसमे से एक नया जिला शामिल हो सकता है। इन जिलों में यह शामिल है।
- पाली जिला
- सिरोही जिला
- जालोर जिला
- सांचोर ( नया बना जिला )
हालांकि इसमें कई तरह के प्रशासनिक बदलाव संभव है। हो सकता है की इन सब के अलावा भी और जिले इसमें जोड़े जाए और यह भी हो सकता है की यह इन चार जिले में से सांचोर पाली में न आकर जोधपुर में मिल जाए।
पाली संभाग बनने का बड़ा है राजनीतिक प्रभाव –
राजस्थान के पाली जिले में कांग्रेस हमेशा ही कमजोर रही है। वर्तमान में पाली में 6 विधानसभा क्षेत्र है जिसमे से एक में भी नही कांग्रेस जीत पाई है। एक विधानसभ में निर्दलीय विधायक है और उसके अलावा 5 विधानसभाओं में भारतीय जनता पार्टी का ही दबदबा रहा है। ऐसे में अशोक गहलोत सरकार पाली को संभाग बना कर और लोगो को प्रशासनिक लाभ देकर एक बार वापस अपनी जीत के मोती पिरोह रही है।
संभाग बनने के बाद बदलेगी भौगोलिक स्तिथि –
पाली जिले को संभाग बनाने के बाद इसमें कई तरह के बदलाव आयेंगे जिसमे से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बदलाव संभाग की भौगोलिक स्तिथि में आएगा। वर्तमान में पाली एक जिला है और इसमें वर्तमान में 10 उपखंड है। जिलों के विघटन के बाद कौनसा उपखंड किस जिले में जाएगा यह देखने वाला होगा और यह भी देखने लायक होगा की यह राज्य की भौगोलिक स्तिथि को कितना प्रभावित करता है।
इस जानकारी में समय-समय पर बदलाव किया जा सकता है। अपडेट के अनुसार भी हम आपको बताते रहेंगे।