Application की सहायता से पैसे ट्रान्सफर करने का तरीका

Paise transfer karne ka tarika ( पैसे ट्रान्सफर करने का तरीका ) नमस्कार दोस्तों, हमे अक्सर पैसे एक खाते से दुसरे खाते में भेजने की जरूरत रहती है। हम जब भी पैसे Transfer करने का Try करते है तो ऐसे में हमारे पास कई आप्शन रहते है।
एक समय था जब हम पैसे ट्रान्सफर करने के लिए बैंक की लम्बी लाइन में जाना होता था। उसके बाद वहां पर घंटों खड़ा रहने के बाद कही नंबर आता था जिसके बाद हम पैसे ट्रान्सफर कर सकते थे। परन्तु अब ऐसा नही है। अब तो ऐसा सिस्टम है की हम केवल एक क्लिक में पैसे एक खाते से दुसरे खाते में पैसे भेज सकते है।
अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे होता है। आज आपको हम इस लेख में उसी के बारे में बताने का प्रयास कर रहे है जिसकी मदद से आप आसानी से एक खाते दुसरे खाते में पैसे भेज सकते है। आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से और समझते है इसके बारे में और इस प्रोसेस के बारे में।
पैसे transfer करने का तरीका
अगर आप पैसे ट्रान्सफर करना चाहते है तो आज ऐसे कई एप्लीकेशन है जिनकी मदद से आप आसानी से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है। उन सभी एप्लीकेशन पर आप आँख मीच कर विश्वास कर सकते है। आपको हम इन सभी एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है। यह है वो सभी एप्लीकेशन की सूची–
#1 PhonePe Application
हमारी एप्लीकेशन की सूची में सबसे ऊपर जो एप्लीकेशन है उसका नाम है PhonePe Application जो की सबसे सुरक्षित मानी जाती है। इस एप्लीकेशन को आप आसानी से Google play store से Install कर सकते है और इसकी मदद से पैसे Transfer कर सकते है। इस एप्लीकेशन को आप इस तरह से Install कर सकते है।
- Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले Google Play Store Application पर आना होता है।
- Step 2 – इसके बाद इस एप्लीकेशन पर आपको इस PhonePE को Search करना होता है।
- Step 3 – इसके बाद इसमें आपको इस एप्लीकेशन को Install करने का आप्शन मिल जाता है। उसके बाद इस एप्लीकेशन की मदद से आप पैसे transfer कर सकते है।
इस एप्लीकेशन की मदद से आप Account to Account, Number to Number, Account to UPI इत्यादि तरीके से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है।
#2 Paytm
हमारी इस सूची में Paytm भी एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसकी मदद से हम आसानी से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है। अगर आप भी Paise transfer karne ka tarika पता करना चाहते है तो उसके लिए आपको इस एप्लीकेशन की मदद लेनी होती है। इस एप्लीकेशन को आप इस तरह से Install कर सकते है।
- Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले Google Play Store Application पर आना होता है।
- Step 2 – इसके बाद इस एप्लीकेशन पर आपको इस Paytm को Search करना होता है।
- Step 3 – इसके बाद इसमें आपको इस एप्लीकेशन को Install करने का आप्शन मिल जाता है। उसके बाद इस एप्लीकेशन की मदद से आप पैसे transfer कर सकते है।
इस एप्लीकेशन की मदद से भी आप Account to Account, Number to Number, Account to UPI इत्यादि तरीके से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है।
यह भी पढ़े
- Kreditbee loan app review और Application की पूरी जानकारी
- वेरिफिकेशन Code क्या होता है और यह कहाँ पर आता है?
- OTP क्या होता है और इसका इस्तेमाल कब होता है ?
Application से पैसे कैसे ट्रान्सफर करें?
पैसे ट्रान्सफर भले किसी नही एप्लीकेशन से करो, इन सब का एक प्रोसेस होता है जो की इस प्रकार होता है। यह आप आगे जान सकते है।
- Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी एप्लीकेशन को Open करना होता है।
- Step 2 – इसके बाद इसमें आपको Bank Transfer के नाम से एक आप्शन मिल जाता है, इस पर आना होता है।
- Step 3 – इस एप्लीकेशन पर आने के बाद यहाँ पर आपको उस खाते का Account number, IFSC Code इत्यादि डालने होते है जिस खाते में आपको पैसे भेजने है।
इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट से पैसे ट्रान्सफर करने हेतु Transfer पर क्लिक करना होता है और उसके बाद अपनी UPI PIN डालनी होती है और इसे Transfer करना होता है। अगले 2-4 सेकंड में पैसे आपके खाते से अगले वाले खाते में पहुच जायेंगे।
इस तरह से आप अपने खाते से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है।
आपने क्या सीखा ?
हमे आशा है की आपको Paise transfer karne ka tarika ( पैसे ट्रान्सफर करने का तरीका ) विषय के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको इस विषय के बारे में कोई Doubts है तो वो आप हमे नीचे कमेंट कर के बता सकते है। आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिलेगा।

मेरा नाम सुरेश कुमार सोलंकी है। मेरी रूचि नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में अधिक है। मुझे 3 वर्ष से अधिक Content writing का अनुभव है और 2 वर्ष से भी अधिक समय से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।