Kreditbee loan app review और Application की पूरी जानकारी

KreditBee Loan App Review : कभी न कभी आपको भी पैसों की Urgent जरूरत पड़ी होगी। पैसों की अगर जरूरत होती है तो हम हमेशा ही बैंक की तरफ भागते है ताकि हम वहा से लोन ले सके। 

अगर मैं आपसे कहूँ कि अब आप घर बैठे ही आसानी से Mobile Application से ही Loan ले सकते है तो क्या आप विश्वास करेंगे? शायद नही। परन्तु बढती तकनीक के साथ अब ऐसा संभव हो पाया है। 

आज हम आपको एक ऐसी Mobile Application के बारे में बताने जा रहे है जहा से आप केवल आधार कार्ड और पेन कार्ड की सहायता से 1 हजार से 4 लाख तक का लोन ले सकते है और वो भी काफी सस्ती ब्याज दर पर। 

जीहां! हम बात कर रहे है KreditBee Loan Application जहा से आप काफी आसानी से Loan ले सकते है और अपनी Basic जरूरतों को पूरा कर सकते है। कई लोगो के मन में यह भी सवाल है की क्या KreditBee Loan App Real Application है? तो इसका जवाब भी हम आपको इस Article में देने का प्रयास कर रहे है। 

KreditBee Loan Application

KreditBee Loan Application एक ऐसी Mobile Application जो अपने Users को 1 हजार से 4 लाख तक का लोन मुहैया करवाती है। इस Mobile Application को Finnovation Tech Solutions Pvt Ltd द्वारा Manage किया जाता है। 

KreditBee Loan Application से लोन लेने के लिए इस Mobile Application को अपने Phone में Install करना होता है और उसके बाद इसमें Online ही आवेदन करना होता है। इसके बाद कुछ जरुरी Documents Upload करने होते है और उसके बाद कुछ समय में ही Loan Application Approve हो जाती है और Loan की राशि आपके Bank Account में भेज दी जाती है।

KreditBee Loan हेतु जरुरी Requirements

अगर आप भी इस Application से लोन लेना चाहते है तो उसके लिए यह कुछ जरुरी Requirements है जो एक User के पास होनी चाहिए Loan लेने के लिए। 

  • User भारत का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
  • यूजर जो इस Application से Loan लेना चाहते है तो उसके लिए आपका सिबिल स्कोर कम से कम 720 से अधिक होना चाहिए। 
  • Loan लेने वाले आवेदक की मासिक Salary कम से कम 20 हजार होनी चाहिए। 
  • किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान से Defaulter नही होना चाहिए। 

KreditBee से लोन लेने का तरीका 

अगर कोई User Kreditbee से लोन लेना चाहता है तो उसके लिए यह आसान तरीका अपनाना होता है। 

#1 – Application Download

इसके लिए सबसे पहले इस Mobile Application को अपने Phone में Install करना होता है। इस Mobile Application को Google play store या Apple Store से आसानी से Download कर सकते है। 

#2 – Account creation

इसके बाद इस Mobile Application में अपना एक Account बनाना होता है। इसके लिए आप Mobile Number और Email ID से Account बना सकते है। 

#3 – Profile creation

Account बनने के बाद इसमें आपको अपनी Profile बनानी होती है जिसमे Personal, Professional details डालनी होती है। इसके साथ आय की जानकारी भी इसमें भरनी होती है। 

#4 – eKYC

Profile बनाने के बाद इसमें User को अपनी KYC करनी होती है जैसे Aadhar card और Pan Card इत्यादि की जानकारी डालनी होती है और Softcopy upload करनी होती है।

#5 – Apply for loan

जैसे ही आप अपनी KYC कर देते है तो उसके बाद इसमें आपको आपकी Limit दिखा देता है की आप कितना लोन ले सकते है। उसके बाद उस लिमिट के अनुसार आप Loan के लिए आवेदन कर सकते है। 

Loan Application Approve होने के बाद Loan Amount आवेदक के खातें में भेज दी जाती है। 

KreditBee Loan के लिए Document

इस Mobile Application से लोन लेने के लिए आपको यह कुछ जरुरी दस्तावेज Upload करने होते है जो इस प्रकार है। 

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड 
  • आय का प्रमाण इत्यादि

इस Application पर लगने वाली ब्याज दर और Processing fees इत्यादि के बारे में जानने के लिए आप इस Website पर चेक कर सकते है। 

My experience with KreditBee

अगर इस Application के बारे में अपना Experience बताऊ तो यह काफी अच्छा रहा है। मैंने भी इस Application से 40 हजार का लोन लिया था जिसके बाद मुझे 9 माह का समय दिया गया था जिसमे उस लोन की राशि को 9 आसान किश्तों में चुकाना था। समय पर लोन का भुगतान करने के बाद यह लिमिट बढ़ सकती है। अगर आपको लोन की जररूत हो तो एक बार इस Application को try जरुर करें। 

सवाल-जवाब (FAQ)

क्या Kreditbee वाले घर पर कॉल करते है?

सामान्य तौर पर नही, लेकिन अगर आप लोन की राशि का भुगतान समय पर नही करते है तो वो आपके Reference Number पर Call करते है, घर पर ही।

क्या KreditBee Real App है?

जीहाँ! यह एक Real और NBFC Registered App है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *