संयुक्त परिवार के फायदे : संयुक्त परिवार क्यूँ है जरुरी ?

Joint family advantages in hindi

Joint family advantages in hindi ( संयुक्त परिवार के फायदे ) दोस्तों, आपने कभी न कभी यह तो सुना होगा की जो चीज़े हमर बुजुर्गों से सीखने को मिलती है वो हमे कही और से सीखने को नही मिलती है। 

अगर हमारे परिवार में कोई बड़ा या बुजुर्ग हो तो वो हमे उनके अनुभव से वो सब सीखा सकता है जो हमे अनगिनत पैसे खर्च करने से भी सीखने को नही मिलता है। यह सब हमे सीखने को मिलता है संयुक्त परिवार है। 

अब आप यह सोच रहे होंगे की बड़े और बुजुर्ग तो हमारे घर में भी है परन्तु हम यह कैसे पता करे की हमारा परिवार संयुक्त परिवार है या नही ? तो आपको हम इस लेख में इसी के बारे में बताने का प्रयास कर रहे है की संयुक्त परिवार क्या होता है ? और संयुक्त परिवार के क्या फायदे है ?

संयुक्त परिवार क्या होता है ?

हम जब स्कूल में पढ़ते थे तो हमे यह सब चीज़े सिखाई जाती थी की संयुक्त परिवार क्या है। संयुक्त परिवार में आप, आपके माता-पिता, भाई-बहन, दादा-दादी, चाचा-चाची इत्यादि रहते है वो संयुक्त परिवार कहलाता है। 

आज की जो सोसायटी है उस हिसाब से संयुक्त परिवार लगभग लुप्त होने की कगार पर है। अब हमारा आसपास ऐसा काफी कम देखने की मिलता है की कोई अपने पुरे परिवार के साथ रहता हो। कोई अपने काम से बाहर रहता है तो कोई अपने माँ-पिता से दूर अलग रहते है। 

एक परिवार संयुक्त परिवार तब ही बन सकता है जब उसमे परिवार के सभी सदस्य यानी माता-पिता, भाई-बहन, दादा-दादी, चाचा-चाची सभी हो। तभी वो एक संयुक्त परिवार कहलाता है। 

संयुक्त परिवार के फायदे ?

संयुक्त परिवार के क्या-क्या फायदे हो सकते है, इसके बारे में आप अगर जान सकते है तो आप काफी कुछ जीवन में सीख सकते है। हम आपको संयुक्त परिवार के कुछ फायदों के बारे में बताने का प्रयास इस लेख के माध्यम से कर रहे है। 

एक परिवार पूरा परिवार-

संयुक्त परिवार होने से वो परिवार भरा-भरा और पूरा परिवार लगता है। संयुक्त परिवार में अगर सब एक साथ रहते है जिसमे लगभग 3-4 पीढ़ी एक साथ रहती है तो वो परिवार सबसे अलग और सबसे खुशनसीब हो सकता है। 

ऐसे में, हर कोई अपनी अलग भूमिका निभाता है। सब के अलग-अलग काम रहते है और सबके अलग-अलग कायदे होते है। 

बातों का साझा करना-

एक संयुक्त परिवार के होने से यह भी एक फायदा है की परिवार का हर सदस्य अपनी बातों को एक दुसरे के साथ साझा कर सकता है और साथ ही अपने साथ होने वाली समस्या का भी समाधान पा सकता है। 

ऐसे परिवार में सब मिलकर काम करते है जैसे कोई खाना पकता है, कोई साफ़-सफाई करता है तो कोई कपडे इत्यादि धोता है। ऐसे में परिवार के ज्यादा सदस्य होने से परिवार में कोई समस्या भी नही होती है। 

मजबूत बंधन-

संयुक्त परिवार में परिवार के सदस्यों के बीच में एक भावान्तामक बंधन होता है। परिवार के सभी सदस्त एक साथ अपना समय बिताते है, अपने सुख-दुख साझा करते है। इस तरह से उन सब में एक मजबूत बंधन बन जाता है। ऐसे परिवार में कम समय में भी एकता रहती है। 

कम वित्तीय तनाव-

अगर संयुक्त परिवार होने से उस परिवार में वित्तीय दबाव और तनाव भी कम रहता है। अगर कोई यह कहता है की किसी परिवार के सदयस के पास वित्तीय समस्या है तो दूसरा परिवार का सदस्य उस समस्या का समाधान कर सकता है। 

ऐसे परिवार में घर के खर्चे और और मासिक खर्च इत्यादी में एक बैलेंस बना रहता है। आपसे परिवार में किसी एक सदस्य पर कोई बोझ नही आता है सब ख़ुशी से रहते है। 

पारिवारिक मूल्य-

एक संयुक्त परिवार में सभी सदस्यों को अपने परिवार के मूल्य का पता होता है। परिवार के सभी सदस्य एक दुसरे की इज्जत करते है और वो परिवार को जोड़ने में विश्वास करते है ना की परिवार तोड़ने में। 

सामजिक ख़ुशी-

संयुक्त परिवार को जो इज्जत और सामजिक ख़ुशी मिलती है वो किसी परिवार को नही मिलती है। संयुक्त परिवार को सामजिक इज्जत काफी ज्यादा मिलती है ओर वो समाज में ऊँची नज़रों से चल सकते है। हालांकि ऐसा नही है की केवल संयुक्त परिवार को ज्यादा इज्जत मिलती है, इसका मतलब यह है की उन्हें दुसरे परिवार के मुकाबले ज्यादा इज्जत मिलती है। 

आपने क्या सीखा ?

हमे आशा है की आपको Joint family advantages in hindi ( संयुक्त परिवार के फायदे ) विषय के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको इस विषय के बारे में कोई Doubts है तो वो आप हमे नीचे कमेंट कर के बता सकते है। आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *