एक पंथ दो काज का हिंदी में मुहावरे का अर्थ

ek panth do kaaj meaning in hindi

एक पंथ दो काज का हिंदी में मतलब ( Ek panth do kaaj meaning in hindi ) हिंदी भाषा में कई मुहावरे और कहावते होती है जो हिंदी को पढने हेतु लोगो को आकृषित करती है। हिंदी में एक कहावत यह भी है जिसको हम अक्सर बोलते हो है परन्तु इसका मतलब नही जानते है। 

ऐसी ही एक कहावत का मतलब हम आपके लिए लेकर आये है। हिंदी की एक प्रसिद्ध कहावत एक पंथ दो काज का हिंदी मतलब आपके समक्ष लेकर आये है। 

एक पंथ दो काज मुहावरे का हिंदी में अर्थ और मतलब

हिंदी भाषा में एक पंथ दो काज का मतलब होता है “एक काम के साथ एक और काम हो जाना” यानी “एक साथ दो काम का हो जाना” इसी कहावत का अगर हम वाक्य में प्रयोग करते है तो इसके कुछ उदाहरण इस तरह से है। 

मुहावराएक पंथ दो काज
मुहावरे का अर्थएक कार्य के साथ दूसरा कार्य भी होगा
मुहावरे का वाक्य में प्रयोगरवि काम से हरिद्वार गया था और वही गंगा स्नान भी कर आया, एक पंथ दो काज।

एक पंथ दो काज का वाक्य में प्रयोग

एक पंथ दो काज का वाक्य में उदाहरण के साथ देखे तो उसके कुछ वाक्य प्रयोग इस प्रकार है। 

  • मैं शाम को होटल में खाना खाने गया था तो वही से अपने दोस्त को भी मिल कर आ गया, एक पंथ दो काज। 
  • रवि क्रिकेट खेलने आ ही रहा था तो वो मेरी बुक भी ले कर आ गया, एक पंथ दो काज। 

हिंदी में कई ऐसे मुहवारे है जो हम बातचीत के दोहरान बोलते है परन्तु हमे उनका मतबल पता नही होता है। एक पंथ दो काज भी उन्ही में से एक मुहावरा है जिसके बारे में हमने इस आर्टिकल में बताया है।

अन्य मुहावरे

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *