क्रिकेट में स्विंग क्या होता है? ( Cricket me swing kya hota hai ) नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट का खेल आज हमारे द्वारा काफी पसंद किया जाता है। यह एक ऐसा खेल है जिसे हर कोई खेलना पसंद करता है फिर वो बच्चा हो या बड़ा।
क्रिकेट आज भारत में भी नही बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा खेला जाना वाला एक खेल है। क्रिकेट के इस खेल में एक बॉलर कई तरह की गेंद फेकने की कोशिश करता है। इन सभी प्रकार की बोलिंग में से Swing भी एक ऐसी ही बोलिंग है जिसको काफी ज्यादा एक बॉलर द्वारा फेंका जाता है।
क्रिकेट में स्विंग क्या होता है?
वही अगर हम बात करे क्रिकेट में स्विंग बोलिंग की तो यह मुख्य रूप से दो तरह की स्विंग होती है। इन दो तरह की स्विंग में एक outswing और Reverse swing होती है। इन दोनों को हम विस्तार से इस तरह से समझ सकते है
Outswing : जब कोई बॉलर Ball करता है और वो बाउल पिच होने के बाद यानी टिप्पा खाने के बाद बाहर की साइड मूड जाती है और बिना वाइड जाए वो आगे निकल जाती है तो वो Outswing कहलाती है। कई ऐसे बैट्समैन भी है है जो इस तरह की बॉल पर काफी अच्छा शॉट खेलते है।
Reverse Swing : जब कोई बॉलर Ball करता है और वो बाउल पिच होने के बाद यानी टिप्पा खाने के बाद अंदर की साइड मूड जाती है और बिना वाइड जाए वो आगे निकल जाती है या बेट तक पहुच जाती है तो वो reverse swing कहलाती है। कई ऐसे बैट्समैन भी है है जो इस तरह की बॉल पर काफी अच्छा शॉट खेलते है।
सामान्य भाषा में इसे समझे तो बॉल के टिप्पा खाने के बाद बाहर की साइड या अंदर की साइड मुड़ने पर ही उसे स्विंग कहा जा सकता है।
यह काफी सामान्य और आप बल्लिंग है, हालांकि काफी कम ऐसे प्लेयर है जो बॉल को फ़ोनों तरह मोड़ने की ताकत रखते है यानी बॉल को दोनों तरह स्विंग कराते है।
अंतिम शब्द
हमारे इस लेख में आपको क्रिकेट में स्विंग क्या होता है? ( Cricket me swing kya hota hai ) के बारे में बताया गया है। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आएगा। अगर यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।