क्रिकेट में औसत कैसे निकालते है ? ( cricket me average kaise nikalte hai ? ) नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट का खेल आज हमारे देश में एक जरुरी चीज़ बन चूका है। हर कोई इस खेल को देखना पसंद करते है। इसके साथ ही इस खेल को हर कोई देखना पसंद करता है।
हम जब भी क्रिकेट का मैच देखते है और उसमे जब भी कोई खिलाडी अच्छा खेलता है तो काफी टाइम हम देखते है की उस खिलाडी का Average अच्छा है। क्या आपको पता है की क्रिकेट में खिलाडियों का औसत क्या होता है ?
नही ना! आईये जानते है इसके बारे ने विस्तार और समझते है इसके बारे में ताकि आपको भी इसके बारे में विस्तृत जानकारी मिल सके –
क्रिकेट में औसत क्या होता है ?
क्रिकेट में औसत वैसे तो कई तरह के होते है जैसे खिलाडी के रनों का औसत, बॉलर के रनों का औसत इत्यादि। अगर आप भी उसके बारे में जानने को उत्सुक है तो इस लेख में इसके बारे में ही जानकारी देने का प्रयास कर रहे है।
क्रिकेट में औसत का मतलब होता है की एक खिलाडी ने सभी खेले गये मैचों के मुकाबले कितने रण बनाये है ? या एक बॉलर ने फेंके गये कुल ओवर में कितने रन दिए है। इन सब का एक औसत होता है। इसका एक अलग और विशेष फार्मूला है जिनकी मदद से आप क्रिकेट में औसत निकाल सकते है, आईये जानते है उसके बारे में।
क्रिकेट में बैट्समैन का औसत कैसे निकालते है ?
जैसे ही हम मैच देखते है तो उस समय किसी न किसी खिलाडी का Average हमे देखने को मिलता है। अब आप सोच रहे होंगे की इसे कैसे निकाले ? तो इसके लिए एक सिंपल सा फार्मूला है उसे समझते है।
बैट्समैन द्वारा कुल बनाये गये रन / खिलाडी कितनी बार आउट हुआ है ?
मान लीजिये की किसी खिलाडी ने 2500 रन बनाये है और उसके यह रन 20 मैच खेलते हुए बनाये है तो इस खिलाडी का औसत हम कुछ इस प्रकार से निकाल सकते है।
2500 / 20 = 125 यह इस खिलाडी का औसत होता है।
क्रिकेट में बॉलर का औसत कैसे निकालते है ?
जैसे ही हम मैच देखते है तो उस समय किसी न किसी खिलाडी का Average हमे देखने को मिलता है। अब आप सोच रहे होंगे की इसे कैसे निकाले ? तो इसके लिए एक सिंपल सा फार्मूला है उसे समझते है।
बॉलर द्वारा कुल गये गये रन / बॉलर द्वारा दिए गये कुल विकेट
मान लीजिये की किसी खिलाडी ने 150 मैच में 2500 रन दिए है और और इन्ही 150 में उसने 262 विकेट लिए है तो उस हिसाब से उसका फार्मूला कुछ इस तरह होगा।
बॉलर द्वार दिए गये रन / लिए गये कुल विकेट
3200 / 262 = 12.21 यह इस खिलाडी का औसत होता है।
अंतिम शब्द
उम्मीद करते है आपको क्रिकेट में औसत कैसे निकालते है ? ( cricket me average kaise nikalte hai ? ) के बारे में जानकारी मिल चुकी होगी। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट कर के जरुर बताये और इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।