BSNL का नंबर भूल गये ? इस तरह से निकाले वापस

BSNL में नंबर कैसे देखे ? ( BSNL me number kaise dekhe ? ) नमस्कार दोस्तों, जैसा की हम इस बात को तो जानते है की जब से यह फ़ोन में नंबर सेव करने का समय आया है तब से हम अपना नंबर भी भूलने लग गये है। ऐसे में अगर आप अपना नंबर भूल जाते है तो आप उस्कोई वापस कैसे देख सकते है।
मान लीजिये की आपके पास BSNL की सिम है और आप उसका नंबर भूल गये है। इस समस्या का समाधान हम लेकर आये है, हम आपको इस लेख में BSNL में नंबर कैसे देखे ? के बारे में बताने जा रहे है। आईये जानते है विस्तार से –
BSNL नंबर भूल गये ?
अगर आप अपना नंबर भूल गये है तो उसके लिए भी एक समाधान कम्पनी ने दिया है। अगर आपके पास BSNL की सिम है और उसके आप नंबर भूल गये है तो उस नंबर को आप कंपनी द्वारा बताये गये समाधानों के हिसाब से निकाल सकते है।
अगर आप नंबर भूल जाते है तो उसके लिए आप कंपनी द्वारा बताये गए USSD कोड की सहायता ले सकते है और अपने नंबर निकाल सकते है। BSNL ही नही बल्कि और ही कई सिम के नंबर अगर आप भूल जाते है तो उसे निकाल सकते है।
अगर आप एयरटेल का नंबर भूल गये तो उसे भी निकाल सकते है। इन सभी USSD Code के बारे में आपको आगे बताया जा रहा है जिन्हें आप समझ सकते है और वो भी आसानी से।
BSNL नंबर निकालने हेतु USSD Code
इन सभी USSD कोड का आप इस्तेमाल कर सकते है।
पहला USSD Code :
बीएसएनएल में अपना खुद का नंबर निकालने के लिए आप इस पहले USSD Code का इस्तेमाल कर के अपने बीएसएनएल के नंबर निकाल सकते है। इसके लिए आप इस USSD Code *222# का इस्तेमाल कर सकते है।
अपने डायल पेड़ में आपको इस नंबर को डायल करना होता है उसके बाद इस पर कॉल करना होता है। इस तरह से इस पर कॉल करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपका नंबर दिख जाएगा।
दूसरा USSD Code :
इसके अलावा आपके पास यह एक और USSD Code होता है जिसकी मदद से आप अपना मोबाइल नंबर निकाल सकते है। इस कोड का इस्तेमाल करने के बाद आप सीधे आपके नंबर आपकी स्क्रीन पर आ जायेंगे। यह दूसरा नंबर *888# है।
अपने डायल पेड़ में आपको इस नंबर को डायल करना होता है उसके बाद इस पर कॉल करना होता है। इस तरह से इस पर कॉल करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपका नंबर दिख जाएगा।
यह भी पढ़े
- Kreditbee loan app review और Application की पूरी जानकारी
- वेरिफिकेशन Code क्या होता है और यह कहाँ पर आता है?
- OTP क्या होता है और इसका इस्तेमाल कब होता है ?
- 5 सबसे अच्छी डेटिंग एप्लीकेशन, विस्तृत जानकारी हिंदी में
- Google meet क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?
तीसरा USSD Code :
इसके अलावा आपके पास यह एक और USSD Code होता है जिसकी मदद से आप अपना मोबाइल नंबर निकाल सकते है। इस कोड का इस्तेमाल करने के बाद आप सीधे आपके नंबर आपकी स्क्रीन पर आ जायेंगे। यह दूसरा नंबर *785# है।
अपने डायल पेड़ में आपको इस नंबर को डायल करना होता है उसके बाद इस पर कॉल करना होता है। इस तरह से इस पर कॉल करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपका नंबर दिख जाएगा।
चौथा USSD Code :
इसके अलावा आपके पास यह एक और USSD Code होता है जिसकी मदद से आप अपना मोबाइल नंबर निकाल सकते है। इस कोड का इस्तेमाल करने के बाद आप सीधे आपके नंबर आपकी स्क्रीन पर आ जायेंगे। यह दूसरा नंबर *555# है।
अपने डायल पेड़ में आपको इस नंबर को डायल करना होता है उसके बाद इस पर कॉल करना होता है। इस तरह से इस पर कॉल करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपका नंबर दिख जाएगा।
अंतिम शब्द
उम्मीद करते है आपको BSNL में नंबर कैसे देखे ? ( BSNL me number kaise dekhe ? ) के बारे में जानकारी मिल चुकी होगी। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट कर के जरुर बताये और इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।

मेरा नाम सुरेश कुमार सोलंकी है। मेरी रूचि नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में अधिक है। मुझे 3 वर्ष से अधिक Content writing का अनुभव है और 2 वर्ष से भी अधिक समय से ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।