अपनी एयरटेल की सिम का नंबर कैसे निकाले ?

Airtel ka number kaise nikale

Airtel ka number kaise nikale ( एयरटेल का नंबर कैसे निकाले ? ) Airtel आज के समय में एक ऐसा नेटवर्क बन चूका है जिसको हर कोई इस्तेमाल करता है। अगर आप भी एयरटेल का नेटवर्क इस्तेमाल करते है तो आपने भी कभी न कभी अपने नंबर को खोजने की कोशिश की होगी। 

एयरटेल ने यूजर की आसानी के लिए कई तरह के USSD Code बना रखे है जिनकी मदद से वो यूजर आसानी से अपने नंबर की निकाल सकते है और वो भी बिना किसी को कॉल किये। एयरटेल के खोये हुए नंबर निकालना बेहद ही आसान है। 

इस तरह के USSD Code के बारे में अगर आप भी जानना चाहते है तो आपको इसके बारे में हमारे इस लेख में विस्तृत जानकारी देने का प्रयास कर रहे है। 

Airtel ka number kaise nikale ?

Airtel मोबाइल नेटवर्क की सिम का नंबर अगर खो गया है तो आपको यह सभी USSD Code की काफी मदद कर सकते है। एयरटेल का सिम मोबाइल नंबर निकालने के लिए आप इन सभी USSD कोड का इस्तेमाल कर सकते है। 

पहला USSD Code

एयरटेल में अपना खुद का नंबर निकालने के लिए आप इस पहले USSD Code का इस्तेमाल कर के अपने एयरटेल के नंबर निकाल सकते है। इसके लिए आप इस USSD Code *121# का इस्तेमाल कर सकते है। 

अपने डायल पेड़ में आपको इस नंबर को डायल करना होता है उसके बाद इस पर कॉल करना होता है। इस तरह से इस पर कॉल करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपका नंबर दिख जाएगा। 

दूसरा USSD Code

इसके अलावा आपके पास यह एक और USSD Code होता है जिसकी मदद से आप अपना मोबाइल नंबर निकाल सकते है। इस कोड का इस्तेमाल करने के बाद आप सीधे आपके नंबर आपकी स्क्रीन पर आ जायेंगे। यह दूसरा नंबर *282# है। 

अपने डायल पेड़ में आपको इस नंबर को डायल करना होता है उसके बाद इस पर कॉल करना होता है। इस तरह से इस पर कॉल करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपका नंबर दिख जाएगा।

तीसरा USSD Code :

इसके अलावा आपके पास यह एक और USSD Code होता है जिसकी मदद से आप अपना मोबाइल नंबर निकाल सकते है। इस कोड का इस्तेमाल करने के बाद आप सीधे आपके नंबर आपकी स्क्रीन पर आ जायेंगे। यह दूसरा नंबर *121*9# है। 

अपने डायल पेड़ में आपको इस नंबर को डायल करना होता है उसके बाद इस पर कॉल करना होता है। इस तरह से इस पर कॉल करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपका नंबर दिख जाएगा।

चौथा USSD Code :

इसके अलावा आपके पास यह एक और USSD Code होता है जिसकी मदद से आप अपना मोबाइल नंबर निकाल सकते है। इस कोड का इस्तेमाल करने के बाद आप सीधे आपके नंबर आपकी स्क्रीन पर आ जायेंगे। यह दूसरा नंबर *121*2# है। 

अपने डायल पेड़ में आपको इस नंबर को डायल करना होता है उसके बाद इस पर कॉल करना होता है। इस तरह से इस पर कॉल करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपका नंबर दिख जाएगा।

अंतिम शब्द

उम्मीद करते है आपको Airtel ka number kaise nikale ( एयरटेल का नंबर कैसे निकाले ? ) के बारे में जानकारी मिल चुकी होगी। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट कर के जरुर बताये और इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *