अहमदाबाद किस राज्य में है ( Ahmedabad Kis Rajya me hai ) नमस्कार दोस्तों, जैसा की हम जानते है की दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में स्थित है। अहमदाबाद में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम है।
क्या आपको पता है की अहमदाबाद किस राज्य में स्थित है? आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से और समझते है इनके बारे में –
अहमदाबाद किस राज्य में है?
अहमदाबाद एक शहर जो की गुजरात राज्य में स्थित है। गुजरात में अहमदाबाद राज्य आया है। यह देश और दुनिया में काफी प्रसिद्ध यानी फेमस है। अगर कोई इस जगह पर घूमने आना चाहता है तो वो यहाँ पर काफी कुछ है जो देखने के लायक है।
गुजरात कहाँ है ?
गुजरात भारत का एक राज्य है जो महाराष्ट्र और राजस्थान के मध्य में पश्चिम में बसा हुआ है। इस राज्य की पहचान इस राज्य के खाने से होती है जो की काफी मीठा और स्वादिष्ट होता है और उसको हर कोई खाना पसंद करता है।