3D Printer क्या होता है ?

3D Printer Kya Hai : 3D Printer किसी भी Computer साथ जुड़ा हुआ एक Output device होता है जो Three dimensional objects create करता है। 

यह वर्तमान में संचालित एक तरह का Digital Printer होता है जो Digital data computer से Receive करता है और उसे Computer में बाहर Print करता है। 

3D Printer के साथ जिस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है उसे additive manufacturing के नाम से  जाना जाता है। इसमें कई तरह के Physical layer बनाने के लिए कई तरह के Object Add किए जाते है। 

यह तकनीक subtractive manufacturing से पूरी तरह से अलग होती है। जिसमे या तो एक मशीन reshape है या Material Remove करता है, एक Existing mold के साथ।

3D printer के बारे में एक बात जान कर आपको शायद अजीब लगेगा की यह बाकी Printer की तुलना में काफी कम Waste पैदा करता है। 

3D Printer आम Printer की तुलना में काफी अलग होता है और इसको Print करने का तरीका भी अलग है। इसमें कई तरह के अलग-अलग Material इस्तेमाल किये जाते है।  एक 3D Printer से Printing करने की प्रक्रियां को fused deposition modeling (FDM) कहा जाता है। 

जहाँ 3D printing सन 1980 से ही बन चुके थे और इन्हें ख़ास तोर से large scale industrial purposes में ही इस्तमाल किया जाता था। वहीँ अभी के समय में, 3D printers काफी ज्यादा सस्ते बन गए हैं और अब ये consumer market में ही उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *